क्या आप के आधार कार्ड में एड्रेस गलत है या फिर आपने अपने घर को न्यू एड्रेस पर शिफ्ट किया है और आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करना चाहते हैं अगर आपका जवाब है हां तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं आप आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी एक तो आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए अगर रजिस्टर्ड नहीं है या रजिस्टर्ड तो है लेकिन कई खोह गया है तब आप अपने आसपास के आधार सेंटर में जाकर आप अपना मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं या अपडेट करा सकते हैं यह काम आपको ₹50 में हो जाएगा दूसरी चीज आपको जिस की जरूरत पड़ेगी वह है एड्रेस प्रूफ आपके पास न्यू एड्रेस का कोई प्रूफ होना चाहिए चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आप अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस कैसे अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने के लिए आपके पास इन में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए मेरे पास उसका पूरा लिस्ट है नीचे चेक कर लीजिए
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
इनमें से आप कोई एक एड्रेस प्रूफ लगा सकते हैं आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में कोई ब्रॉउजर ओपन कर लीजिये और सर्च बार में जाकर सर्च करेंगे www.uidai.gov.in वेबसाइट सर्च करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का यूज़र इंटरफेस आ जाएगा नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा update aadhar का update aadhar में आपको एक ऑप्शन मिलेगा update address online का आपको उस पर क्लिक करना है
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
नीचे आपको यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा proceed to update address उस पर क्लिक करना है
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
उस पर आपका आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालना है और उसके नीचे कैप्चा कोड डालना होगा जो उसके बगल में होती है कैप्चा कोड डालने के बाद के नीचे SEND OTP का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है ओटीपी पर क्लिक करते ही आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिल जाएगा ओटीपी आपको वहां पर डालना होगा ओटीपी वहां पर डाल देने के बाद आपको LOGIN पर क्लिक करना है अगर आपके पास ओटीपी नहीं आता है तो RESEND OTP पर क्लिक करके दोबारा OTP मंगवा सकते हैं LOGIN पर क्लिक कर दीजिये वहां पर आपके सामने इस तरह का स्क्रीन आ जाएगा
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
यहां पर आपको UPDATE ADDRESS VIA ADDRESS PROOF पर क्लिक करना है
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
यहां पर आपका करंट एड्रेस आ जाएगा जो आप के आधार कार्ड में है और नीचे आपको अपना नया एड्रेस डालना पड़ेगा सबसे पहले वहां पर फादर नेम डाल देंगे उसकी साइड में हिंदी में ऑटोमेटिक आ जाएगा अगर आपको लगता है हिंदी में सही नहीं है तो यहां पर आप इनपुट टूल से टाइप कर सकते हैं
उसके नीचे आपको हाउस नंबर बिल्डिंग नंबर या अपार्टमेंट नंबर डालना होगा उसके बगल में हिंदी में आ जाएगा यहां पर आपको गली नंबर डालना होगा यहां पर,भी हिंदी में ऑटोमेटिक आ जाएगा आप इसको चेंज भी कर सकते हैं उसके नीचे आपको एरिया डालना होगा अगर आप शहर में रहते हैं तो आप पर आप सेक्टर डाल सकते हैं नीचे वहां पर आपको लैंड मार्क डालना होगा हिंदी में ऑटोमेटिक आ जाएगा अगर उसमें भी कोई शब्द गलत या कुछ और आप सुधारना चाहते हैं तो आप उसे सुधार सकते हैं इनपुट टूल की मदद से उसके नीचे आप अपना पिन कोड डालेंगे उसके के नीचे अपना विलेज टाउन और सिटी चूज करना होगा इसमें आप अपने गांव शहर का नाम चूज कर सकते हैं उसके नीचे आपको पोस्ट ऑफिस यूज़ करना होगा अब यहां पर पूरा एड्रेस FILL कर दिया है इसके बाद प्रीव्यू पर क्लिक करेंगे
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
प्रीव्यू पर क्लिक करते ही पूरा एड्रेस आ जाएगा जो आपने डाला है यहां पर इंग्लिश लैंग्वेज में और उसके साइड में हिंदी लैंग्वेज में अगर आपको लगता है कुछ गलत है तो आप एडिट पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं अगर आपको लगता है बिल्कुल सही है आई कंफर्म पर क्लिक करेंगे जो बॉक्स है चोटा सा उसमें क्लिक करने पर हो जाएगा इसके बाद सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा यहां पर आपको वही पूरा लिस्ट मिल जाएगा जो मैंने आपको ऊपर,बताया था इसमें से आपको कोई एक चूज करना है आपका डॉक्यूमेंट का साइज 2 एमबी से ज्यादा का नहीं होना चाहिए फॉर्मेट में यहां पर JPIG PNG PDF सपोर्ट है यहां आप अपलोड डॉक्युमेंट पर क्लिक करेंगे
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
और आपने जहां पर भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में रखा है वहां से सेलेक्ट करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे उसके बाद SUBMIT पर आप क्लिक करेंगे वहां पर एक नोटिफिकेशन आ जाएगा आप की अपडेट सक्सेसफुली कंपलीट हो गया है
वहां पर आपको एक URN नंबर दिया जाएगा इससे आप स्टेटस को चेक कर सकते हैं कि अपडेट हुआ है या नहीं यह URN ईडी या मैसेज आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाता है अगर आप चाहो तो रिसिफ्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं डाउनलोड PDF के फॉर्मेट में होगा अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए आप यहां चेक स्टेटस पर क्लिक करेंगे
वहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है उसके नीचे आपको पर URLनंबर डालना होगा URL नंबर वही है जो आपने डाउनलोड किया है या आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आया है आपको देखकर यहां पर टाइप कर देना है उसके बाद आपको उसके नीचे कैप्चा कोड डालना होगा और उसके बाद नीचे चेक स्टेटस का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं उसके बाद आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
बाद में अगर आपको कभी अपना स्टेटस चेक करना हो तो www.uidai.gov.in वेबसाइट पर आएंगे नीचे स्क्रोल करेंगे और आपको CHECK ONLINE ADDRESS UPDATE STATUS का एक ऑप्शन देखेगा
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
उस पर आपको क्लिक करना होगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको वही पेज दिखाई देगा उस पर आप अपना आधार नंबर और उसके नीचे URL नंबर डालेंगे और उसके नीचे कैप्चर डालकर चेक स्टेटस पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्टेटस आ जाएगा आप इस तरह से अपना आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं अगर आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है तब भी आप अपने एड्रेस को अपडेट करा सकते हैं लेकिन उसका एक अलग प्रोसीजर है जो कि थोड़ा टेक्निकल है तो उसके लिए मैं एक अलग से पोस्ट लिखूंगा और उसमें बताऊंगा कि आप बिना एड्रेस प्रूफ के ऑनलाइन अपना एड्रेस कैसे अपडेट करा सकते हैं ?
![]() |
Aadhar card me address online kaise update kare |
आई होप कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा है तो आप हमारे पोस्ट को शेयर कीजिए और रेगुलर अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर अपना ईमेल आईडी डालकर सब्सक्राइब कर लीजिए आपको नए नए पोस्ट का अपडेट मिलता रहेगा अगर आपको कोई डाउट या सवाल हो तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं या आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे
ConversionConversion EmoticonEmoticon